प्रोफेसर आलम शाह ख़ान की 19वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रमजीवी कॉलेज के सभागार में 'साठोत्तरी हिंदी कहानी में हाशिए के लोग' विषय पर व्याख्यान श्रृंखला आयोजित की गई। मुख्य वक्ता लेखक एवं दूरदर्शन के पूर्व ए.जी.एम कृष्ण कल्पित ने कहा कि आलम शाह ख़ान को अपनी रचनाशीलता की वजह से लोकप्रियता प्राप्त थी। मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी साहित्यकार एवं व्यंग्यकार फारुख़ आफ़रीदी ने कहा कि आलम शाह ख़ान मेवाड़ की अज़ीम शख्सियत हैं। वे मेवाड़ की धरती पर जन्मे ऐसे अनमोल रत्न हैं,जो कहानी के कारण आज तक जिंदा हैं। जैसे चंद्रधर गुलेरी को 'उसने कहा था' के लिए आज भी याद किया जाता है उसी तरह प्रोफेसर ख़ान की कहानियों को आज तक भुलाया नहीं जा सका।अध्यक्षता करते हुए प्रोफ़ेसर कवि एवं आलोचक सत्यनारायण व्यास ने आलम शाह ख़ान के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। अतिथियों ने साहित्यकार डॉ तराना परवीन के कहानी संग्रह 'एक सौ आठ' का विमोचन भी किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ सर्वत ख़ान ने इस पुस्तक के बारे में संक्षिप्त टिप्पणी की। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर उग्रसेन राव ने किया।
प्रोफेसर आलम शाह ख़ान की 19वीं पुण्यतिथि पर व्याख्यान
अपडेट करने की तारीख: 5 मई 2023
Commenti